आज आप उर्जा से भरपूर है और सासब कुछ सहजता से सफल है इस चरण का उपयोग अपने स्वयं के हितों पर पूरी तरह अपना ध्यान केंद्रित करें कुछ नया करने में शामिल हो जाइये और अपने आस पास लोगों को खुलेपन से स्वागत करें हलाकि यह आकर्षक है, तो भी आप अधिक योजनायें मत बनाइये , अन्यथा आप बहुत कुछ करने के चकार मे फस सकते हैं
Second Decanate September 4 to September 13 शान्ति से काम लेंइस समय आपके सामने उलझनों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ती जा रही है दोष हर समय दूसरों का नहीं – परन्तु आप का भी हो सकता है शान्ति से काम लीजिए तथा समस्याओं को नयी पद्धतियों को अपनाने का अवसर मानिए अपनी आतंरिक शान्ति की खोज कीजिये और आप इस नाज़ुक परिस्थिति से दृढ़ता के साथ उभरेंगे
Third Decanate September 14 to September 23 अपने बारे में सोचियेआज का दिन आपके लिए मधुर समय लाएगा आज आपके आस पास वाले लोग आप में दिल्जस्पी दिखायेंगे,वापिस आपको भी उन्हें सहयता और सहारा देने के लिए तैयार रहना है इस प्रकार लेन देन में संतुलन पा सकते हैं और सभी जन अपने लक्ष्य के समीप पहुँच सकते हैं परन्तु यह पहलु हमेशा के लिए नहीं ठहेरेगा इसिलए कुछ समय अपने लिए निकले,लंबा विश्राम लीजिए और यह समयआने वाले बुरे वक्त के तयारी में उपयोग कीजिये